Post Office Identity Card kaise banaye | पोस्ट ऑफीस आईडी कार्ड फॉर्म

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Post Office Identity Card kaise banaye: हेलो मेरे प्यारे दोस्तो भाइयो आप सभी का फिर से एक बार तह दिल से स्वगात आपकी अपनी वेबसाइट Jankalyanportal में। जहाँ आपको हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है जहाँ हर दिन आपके लिए जरूरी जानकरी लायी जाती है जिस से आपको उसका फायदा मिल सके।

आज का आर्टिकल भी हमारे देश के सभी बंधुओ के लिए है जिसको सरकार द्वारा जारी नई नई योजना, दस्तावेज की बनाने की इच्छा रहती है। आज हम ऐसे ही एक सरकारी आईडी प्रूफ सरकार द्वारा जारी किया पोस्ट ऑफीस आईडी कार्ड के बारे में जानेंगे।

Post Office Identity Card क्या है? Post Office identity card kaise banaye ओर साथ ही साथ How to apply Post Office Id Card कैसे कर सकते है उसकी पूरी जानकरी देंगे। वहीं आर्टिकल के अन्त मे, हम आपको क्विक लिंक्स की सुविधा भी देंगे ताकि आप इस कार्ड हेतु जल्द से जल्द आवेदन कर सकें।

पोस्ट ऑफीस आईडी कार्ड क्या है?

Post Office Identity Card ऐसा कार्ड है जिसे डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया है जिसके अंतर्गत आप लोगों का एड्रेस के तौर पर पोस्ट ऑफिस का नया कार्ड सभी लोगों को जारी किया जाएगा  जिसे आप सरकारी दसतावेज के रूप में उपयोग ले सकते है।

Post Office identity card kaise banaye 

दोस्तों आज के टाइम में बहुत से लोगों के पास आईडी कार्ड तो बहुत होते है लेकिन उनमें बहुत सी गलतियां भी होती है या कभी कभी किसी गलती के कारण हमारा दूसरा कोई सरकारी काम नही होता है उसी के लिए पोस्ट आफिस ने postel address proof id card जारी किया है जिस आप सभी सरकारी कामो में एक आधार या आईडी के तौर पर यूज़ ले सकते हो। 

दोस्तो किसी भी वजह से यदि आपके पास  आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड या फिर ड्राईविंग लाईसेंस  आदि नहीं है तो समस्या की कोई बात नहीं है क्योंकि  पोस्ट ऑफिश  की नई पहल की मदद से आप अपना Post Office Identity Card  बनवा सकते है औऱ इस Post Office Identity Card की मदद से आप अपना  आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड व अन्य सभी दस्तावेजो  को बनवा पायेगे और उनका  लाभ प्राप्त कर पायेगे।

Post Office Identity Card overviews

पोस्ट का नाम Post office identity card kaise banaye
पोस्ट का प्रकार सरकारी योजना 
इसका लाभ कौन ले सकता है सभी भारतवासी 
इस कार्ड को कैसे बनवा सकते है भारतीय डाक ऑफिस में जाकर
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here 

 

Postal Identity Card benifits | पोस्ट ऑफीस आईडी कार्ड के फायदे

  • अगर आप लोग आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड,पासपोर्ट जैसे कोई भी आईडी कार्ड बनाना चाहते हैं और आपके पास कोई भी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट नहीं है उस केस में इस कार्ड को लगाकर आप अपना आईडी कार्ड बना सकेंगे
  • यह कार्ड भारतीय डाक की ओर जारी किया जाता है।
  •  इस कार्ड को कोई भी भारतीय नागरिक बड़े ही आसानी बना सकता है।
  • इस कार्ड की मदद से अपना कोई भी आईडी कार्ड बनवा सकते हैं
  • यह कार्ड आपका एक आईडी कार्ड के तौर पर काम करेगा।

Post Office Identity Card India documents | पोस्ट ऑफीस आईडी कार्ड  बनाने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Note: अगर आपके पास इसमें से कोई आईडी नहीं है उस केस में आप अपने गांव पंचायत के हेड मुखिया के लेटर पैड पर लिखवा कर भी बनवा सकते है

Post Office Identity Card kaise banaye | How to apply Post Office Id Card in hindi 

Post Office Identity Card kaise banaye

आप सभी आवेदक व युवा जो कि, अपना – अपना Post Office Identity Card  बनवाना चाहते है तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. इस कार्ड को बनाने के लिए सबसे पहले भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  2.  इस वेबसाइट पर आने के बाद नीचे में एक ऑप्शन मिलेगा फॉर्म का जिस पर आप को क्लिक करना है
  3. क्लिक करने के बाद भारतीय डाक की ओर से जितने भी फॉर्म जारी किए गए हैं सभी फॉर्म का लिस्ट आएगा
  4. नीचे मैं आपको एक फॉर्म मिलेगा पोस्ट ऑफिस आइडेंटी कार्ड जिस पर क्लिक करना है उसके
  5. बाद आपका एक फॉर्म डाउनलोड होगा
    जिस फॉर्म में आप अपना सभी जानकारी को डालना है सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद
  6. इस फॉर्म को अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस फॉर्म को जमा करना होगा
  7. फॉर्म जमा करने के बाद आपसे थोड़ा बहुत पेमेंट लिया जाएगा  ये फिर आपको एक रिसीविंग दिया जाएगा
  8. उसके बाद आपका फॉर्म आपके पोस्ट ऑफिस से भारतीय त्याग के मेन ब्रांच में भेजा जाएगा
  9. उसके बाद आपका कार्ड वहां से जारी किया जाएगा और यह कार्ड आपके पत्ते पर भेज दिया जाएगा

तो इस प्रकार आप Post Office  ka Identity Card बना सकते हों।

Post office identity card Fees क्या है

दोस्तो पोस्ट ऑफीस आईडी कार्ड की फीस आपसे पोस्ट वाले शायद 107 ले या फिर आपके नजदीक में जो भी पोस्ट आफिस हो उनसे एक बार कन्फर्म कर ले।

निष्कर्ष

आप सभी भाइयों व युवाओं के हमने इस आर्टिकल की मदद से ना केवल Post Office Identity Card  के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से Post Office Identity Card kaise banaye ओर साथ ही बनवाने हेतु  आवेदन फॉर्म  को डाउनलोड करने  और ऑफलाइन माध्यम  से आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, हमें आशा है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप इसे अन्य लोगों को शेयर भी करेंगे।

Post Office Identity Card download importants links

Form DownloadClick Here
Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here
Latest UpdateClick Here

Post Office Identity Card kaise banaye FAQ

Post Office Identity Card क्या है?

ऐसा कार्ड है जिसे डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया है जिसके अंतर्गत आप लोगों का एड्रेस के तौर पर पोस्ट ऑफिस का नया कार्ड सभी लोगों को जारी किया जाएगा 

पोस्ट ऑफिस आईडी कार्ड कैसे बनाये?

पोस्ट आफिस आईडी कार्ड बनाने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा और वहां दिए गए Post Office Identity Card  PDF को डाऊनलोड करना होगा । इस कार्ड को ध्यानपूर्वक भर कर पोस्ट आफिस में जमा करके आप ये कार्ड बनवा सकते है।

How to apply Post Office Id Card

पोस्ट ऑफीस आईडी कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट आफिस पर जाकर इसका फॉर्म भर कर अप्लाई कर सकते हो

Post Office Identity Card form PDF

इसका पीडीएफ फॉर्म डाऊनलोड करने के लिए हमारे द्वारा दिये गए ऊपर लिंक से कर सकते हो।

Post Office Identity Card Application form

पोस्ट ऑफिस आईडी कार्ड का फॉर्म आपको इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जायेगा या हमारे द्वारा दिये गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हो 

 

Leave a Comment