Head of Family based Addhar Update | परिवार के आधार कार्ड से करवाए अब आधार अपडेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Head of Family based Addhar Update in hindi | Aadhar Card new service | Aadhar Card my Head of Family Services Request | Aadhar Card New Update | Aadhar Card New Service | Aadhar card addres change without documents | | family के आधार से आधार update कैसे करे? | uidai.gov.in new service start | आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करे

Head of Family based Addhar Update in hindi : हेलो दोस्तो आपका स्वगात है हमारी वेबसाइट  में जहाँ आपको csc, emitra, बैंकिंग, न्यू योजना की जानकारी दी जाती है।

आज की पोस्ट बहुत ही खास है हर भारतीय के लिए क्यों कि uidai Aadhar Card new service जारी है जिसका नाम है Head of Family based Addhar Update in hindi । दोस्तो अगर आप Head of Family based service क्या है कैसे आप हेड ऑफ बेस्ड आधार अपडेट सर्विसेज का यूज करके अपने आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हो । या फिर सरल भाषा में कहे तो आधार कार्ड में बिना किसी डॉक्यूमेंट के Aadhar card addres change कैसे कर सकते हैं उसकी जानकरी दी जायेगी। अगर आपको हमारे द्वारा बताई हुवी जानकारी पसंद आये तो अन्य लोगों को भी शेयर जरूर करे।

Aadhar Card New Service start

आप सभी को बता दु की जितने भी आधार कार्ड धारक है उनके लिए एक बहुत ही अच्छी जानकारी आई है | इसके मुताबिक आधार कार्ड को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है | Aadhar Card New Service अब आप अपने आधार कार्ड में बिना किसी अन्य दस्तवेज है कुछ जानकारी में सुधार कर सकते है | वो भी घर बैठे आसानी से।

Aadhar Card New Update आप किस तरह से अपने परिवार के आधार कार्ड के माध्यम से अपने आधार कार्ड में बदलाव कर सकते है और कौन-कौन से जानकारी में सुधार कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |

Head of Family based Addhar Update in hindi overviews

आर्टिकल का नामHead of Family based aadhar update Services Request ऑनलाइन हुआ शुरू | बिना प्रूफ ऐसे करे आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन
Post TypeAadhar card addres change without documents
Service NameMy Head of Family (HOF) Services Request
DepartmentsUnique Identification Authority of India
Official Websitehttps://uidai.gov.in/
Helpline NumberContact & Support
phoneToll free :1947
emailhelp@uidai.gov.in
Apply ModeOnline

 

What is Aadhar card | आधार कार्ड क्या है?

Aadhar Card भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के लिए जारी किया जाने वाला पहचान पत्र (Identity Proof) है. इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI )जारी करता है. यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा. भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं.आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है.

Head of Family based Addhar update क्या है?

uidai मुताबिक आधार कार्ड में बिना एड्रेस प्रूफ के ही आप अपने आधार कार्ड में पता और पिता/पति का नाम आसानी से ऑनलाइन चेंज कर सकते है। जैसा ही हम सब जानते है की जब भी हमें आधार कार्ड में पता या और भी कोई जानकरी अपडेट करना होता है तो उसके लिए हमें सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स देनी होती है तब जाकर आधार में कोई भी जानकारी अपडेट करा पाते है. लेकिन इस अपडेट से अगर आपके परिवार में किसी का आधार कार्ड है और आप उस आधार से अपनी पता को चेंज करना चाहते है तो आसानी से अपडेट कर सकते है

Note: साफ साफ शब्दों में कहा जाये तो आपके फैमिली के आधार कार्ड के हिसाब से आपके आधार कार्ड में चेंज करना।

Head of Family based Addhar Update in hindi benifits

  • आधार कार्ड में उपडते कराने की प्रॉसेस ओर सरल हो जाएगी।
  • अगर किसी का दस्तावेज गुम हो गया, चोरी हो गया या फट गया तब भी वह Aadhar card update without documents के करा सकता है।
  • घर से काम करते हुवे आसानी होगी।

 

Head of Family (HOF) based address update service  में क्या क्या अपडेट किया जा सकता है

इस नए अपडेट के मुताबिक आप केवल कुछ ही जानकारी को अपने परिवार के सदस्य के आधार कार्ड के माध्यम से बदल सकते है |

  • आधार कार्ड में सिर्फ पता (पता/स्थान)
  • पिता पति का नाम Uidai My Adhar Portal से बदल सकते हैं। 

Uidai My Adhar Portal service list

 इस  aadhar पोर्टल के माध्यम से अलग-अलग प्रकार की बहुत सारी सुविधाओ का आप लाभ ले सकते है. जो निम्नलिखित है:-

  1. Download Aadhar (आधार कार्ड डाउनलोड)
  2. Order Aadhar PVC Card (आधार प्लास्टिक वाला कार्ड आर्डर करना)
  3. Check Aadhar PVC Card order Status (pvc कार्ड कहा पहुंचा उसकी जांच करना)
  4. Check Enrolment & Update Status (आधार कार्ड में कराए गए संसोधन का स्टेटस जानना)
  5. Locate Enrolment Book an Appointment (अपने नजदीक आधार सेंटर की बुकिंग या अपना नंबर लगना घर बैठे।)
  6. Retrieve EID/Aadhar Number (आधार नंबर ओर रेटरीवे नंबर पता करना)
  7. Verify Email/Mobile (आपके आधार कार्ड में कोनसे नंबर जुड़े है या कोनसी मेल id लिंक है उसकी जानकरी का पता करना)
  8. Verify Aadhar ( आपका आधार कार्ड ओरिजिनल है उसको वेरिफिकेशन करना)
  9. VID Generator ( 
  10. LOC/Unlock Aadhar ( अपने आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक करना)
  11. File a complaint ( ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना)
  12. check Complaint Status ( आधार कार्ड से रिलेटेड की गई शिकायत की जांच करना।

Head of Family based Addhar Update online

अपने आधार कार्ड बिना डाक्यूमेंट्स के ऑनलाइन एड्रेस चेंज करने के लिए

  • सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ के ऑफिसियल पोर्टल पर जाये
  • वहां जाने के बाद आपको Login का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Login का पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी भरकर login करना होगा |
Head of Family based Addhar Update
  • अब आपके दिए गए My Head Of Family (HOF) Request न्यू सर्विस के आप्शन पर क्लिक करके आप अपने किसी भी फॅमिली का आधार कार्ड लगाकर अपनी आधार में पता के साथ पति और पिता का नाम भी ऑनलाइन ही चेंज कर सकते है.

Aadhar card addres change without documents with Head of Family based service update ऑफलाइन

इसके लिए ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले निचे दिए गये लिंक के माध्यम से इसका फॉर्म डाउनलोड करना होगा | इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे सही प्रकार से भरना होगा | अपने आधार कार्ड में बदलाव के लिए आप जिस भी परिवार के सदस्य का आधार कार्ड का इस्तेमाल करने वाले है उनका आपको इस फॉर्म पर हस्ताक्षर करवाना होगा | इसके बाद इस फॉर्म आपको जमा कर देना है |

निष्कर्ष

दोसतो आज के आर्टिकल से हमने जाना कि कैसे आप घर बैठे अपने परिवार के आधार कार्ड से करे अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते है वो भी Aadhar Card new service में माध्यम से साथ में हमने जाना कि Head of Family based Addhar Update in hindi क्या है और कैसे आप ऑनलाइन इसमें सुधार करवा सकते है।

अगर आपको आर्टिकल पसंद आये तो कमेंट ओर शेयर जरूर करें।

Head of Family based Addhar Update in hindi importants links

For online apply Click Here
For form download Click Here
Join TelegramClick Here
Hi-Tech Voter Card DownloadClick Here
Official website Click Here

 

Leave a Comment