Rajasthan PTET Guidelines | पीटीईटी एग्जाम देने जा रहे, तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 मई को, परीक्षा देने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान

बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा 21 मई, 2023 रविवार को प्रदेशभर में आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा-2023 में 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे, 1494 केन्द्रों पर दो वर्षीय बीएड हेतु 3 लाख 42 हजार 873 एवं चार वर्षीय बीएड हेतु 1 लाख 78 हजार 703 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे, परीक्षा का आयोजन 11 बजे से 2 बजे तक होगा, वहीं परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करना होगा साथ ही 10 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा, पहली बार पीटीईटी अभ्यर्थी परीक्षा के बाद अपने साथ ले जा सकेंगे प्रश्न-पत्र एवं ओएमआर की कार्बन कॉपी.

एक घंटे पहले तक ही मिलेगा प्रवेश

बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा रविवार 21 मई को आयोजित होने जा रही पीटीईटी परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को जहां परीक्षा गाइडलाइन का पालन करना होगा तो वहीं परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करनी होगी.

इन बातों का रखें ध्यान

जो परीक्षार्थी परीक्षा देने जा रहे हैं उनके लिए गाइडलाइन जारी की गई है. महिला अभ्यर्थी किसी भी प्रकार के आभूषण पहनकर परीक्षा देने नहीं जा सकती हैं तो वहीं मोटे गत्ते की चप्पल और जूते भी परीक्षा के लिए निषेध रखे गए हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सुबह 9 बजे पहुंचना होगा. सुबह 10 बजे परीक्षा केन्द्रों के गेट बंद हो जाएंगे जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा

परीक्षार्थियों को केन्द्र में इन निर्देशों का रखना होगा ध्यान


परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अंदर केवल प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, नीले या काले रंग का बॉलपेन, पानी की पारदर्शी बोतल ही ले जा सकेंगे. पुरुष अभ्यर्थी आधी बांह की शर्ट/कुरता, पेंट एवं स्लीपर तो वहीं महिला अभ्यर्थी आधी बांह का कुरता/टीशर्ट/ब्लाउज, पेंट, सलवार सूट, साड़ी, स्लीपर एवं बालों में साधारण रबर बैंड लगाकर केन्द्र में आ सकेंगे. परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9414271588 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

राज्य के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक पीटीईटी होगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेश के 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

इनमें दो वर्षीय बीएड के लिए 3 लाख 42 हजार 873 तथा चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए / बीएससी बीएड के लिए 1 लाख 78 हजार 703 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनके लिए प्रदेशभर में 1494 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं।

झुंझुनूं व बगड़ के 39 परीक्षा केंद्र पर 14815 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवा रखा है।

सीकर के 70 केंद्रों में 27546 अभ्यर्थी रविवार को होने वाली पीटीईटी परीक्षा देंगे।

पीटीईटी-2023 की परीक्षा रविवार को चूरू, रतनगढ़ व सरदारशहर में 45 सेंटरों पर होगी। इन केंद्रों पर 13237 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। कैंडिडेट्स का प्रवेश सुबह 9 से 10 बजे के बीच में होगा। 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। चूरू में 23 एवं रतनगढ़-सरदारशहर में 11-11 केंद्रों पर परीक्षा होगी।

जयपुर जिले में 146 केन्द्रों पर कुल 67 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं.

Leave a Comment