Rajasthan ME Aachar Sanhita kab lagu hogi: राजस्थान में आचार संहिता कब लागू होगी को लेकर बड़ी अपडेट: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा Rajasthan assembly election schedule जारी करने के साथ ही राज्य में Achar Sanhita भी लागू कर दी जायेगी।राजस्थान में आचार संहिता कब लगेगी 2023?
Rajasthan Achar Sanhita Date 2023
Rajasthan Assembly Election 2023: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की संभावित घोषणा पश्चात् आचार संहिता अब जल्द ही लागू होने वाली है। इसी के चलते गहलोत सरकार आचार संहिता लागू होने से पहले एक के बाद एक कुछ खास घोषणाएं जारी करती जा रही है।
राजस्थान में आचार संहिता कब लगेगी
राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन विभाग ने भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है । राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा 4 अक्टूबर को अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन कर दिया है । राज्य निर्वाचन विभाग की तरफ से वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देने और नए मतदान केंद्र सहित अन्य चुनावी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है ।
वही दूसरी तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री अपनी तरफ से चुनाव जीतने के लिए मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है, राजस्थान के मुक्यमंत्री ने 06/10/2023 को 3 नए जिलों की घोषण भी कर दी है,जिसमे सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन सिटी सामिल हे, ऐसे में आचार संहिता लगने से पूर्व गहलोत जी का मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा हे।
इसके साथ ही राजस्थान में जातिगत जन गणना का आदेश जारी कर दिया हे।
Rajasthan ME Aachar Sanhita kab lagegi
#RajasthanElection2023 सामन्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को जारी किया परिपत्र #RajasthanElection #RajasthanWithZee pic.twitter.com/AysDolsKX0
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 7, 2023
इस बार यह तारीख अक्टूबर तय की गई है। ऐसे में एक्सपट्र्स का कहना है कि प्रदेश में 10 अक्टूबर तक आचार संहिता लागू हो जाएगी। इलेक्शन की घोषणा के लिए आयोग 3-4 तारीखों पर भी विचार कर चुका है। उनमें से कोई एक तारीख अंतिम रूप से तय कर ली जाएगी।
जब भी आचार संहिता लागू होती है तो सारे नई योजनाओं की घोषणा, उद्घाटन व सरकारी काम थम जाते हैं। ।