ICICI Zero balance account opening Online 2024: हेलो दोस्तो आपका स्वगात है फिर से एक बार हमारी साइड में। आज हम आपको Icici Zero balance account opening online खोलने की प्रोसेस बतायेंगे की कैसे आप आसानी से 5 मिनट में ऑनलाइन जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते है। इसलिए आप लास्ट तक जरूर पढ़ें, क्यों कि मेने खुद से अपना खाता icici में खोला था ऑनलाइन बिल्कुल आसान तरीक़े से, इसलिए आपको भी वही प्रोसेस बताने जा रहा हु ।
Icici Zero Balance Saving Account
यदि आप Online Zero Balance Saving Account खोलना चाहते है तो एक Private Bank के तौर पर ICICI Saving Account आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा|आप सोचेंगे क्यों ये बढ़िया बैंक साबित होगा तो कुछ चीजें हम आपको बता देते है
- आपका खाता तुरंत 5 मिनट में खुल जायेगा बगैर बैंक जाये
- आपको फ्री में चैक बुक ,एटीएम मिल जायेगा 6,7 दिन में पोस्ट के जरिये
- Amozen का क्रेडिट कार्ड भी जल्दी approve हो जाता है , अगर icici bank account open zero balance online करते है तो
- ओर अन्य भी बहुत फायदे है इसके
How to open icici bank account with zero balance online
अगर आपके मन मे भी ऐसे सवाल आते है क्या की क्या में भी icici zero balance account open करवा सकते है तो इसका जवाब है, हा बिल्कुल करवा सकते है
दोस्तो अब सबसे पहले जब आप सोच ही रहे हो icici zero account opening करने तो सबसे पहले हम icici zero balance account से रिलेटेड कुछ जानकारी आपको बता देते है, जैसे ICICI Bank Account Details,Eligibility / Documents Requirements,Minimum Average Balance आदि जानकारी होना आपकों आवस्यक है।
ICICI Zero balance account open
Icici ज़ीरो बैलेंस एक प्राइवेट बैंक है जो आपको ऑनलाइन जीरो बैलेंस खाता खोलने की सुविधा देता है, जिस से आप आज के दौर में digital india से मिल कर चले।ये बैंक आपको आपके आधार कॉर्ड ओर पैन कार्ड के बेस पर खाता खोलने की सुविदा देता है।
Eligibility / Documents Requirements
अगर आपको ICICI Zero balance account opening online खोलन चाहते है तो आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी
- व्यक्ति भारतीय नागरिक हो|
- उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए|
- आधार कार्ड जो Register Mobile Number से link होना चाहिए|
- साथ ही उसके पास PAN Card आवश्यक रूप से होना चाहिए|
Minimum Average Balance
आप ICICI Bank में Zero Balance Account खोल सकते है लेकिन उसके लिए आपका किसी अन्य बैंक में खाता नहीं होना चाहिए|
Note: क्रपया ध्यान दे हमेसा आपका खाता चाहे जीरो बैलेंस हो या ऐसे थोड़ा बहुत पैसे खाते में घुमाते रहना चाइये ,जिस से खाता बंद ना हो
और यदि आप जीरो बैलेंस के आलावा खाता खोलते है तो महीने के आखिर में आपका Account Balance Average होना चाहिए और यह बैंक द्वारा अलग अलग लोकेशन के अनुसार तय किया गया है –
- Metro and Urban locations – Rs.10,000
- Semi-urban locations – Rs.5,000
- Gramin locations – Rs.1,000
- Rural locations – Rs.2,000
ICICI Charges
Balance Non-Maintenance Charges: Rs 100 और एवरेज बैलेंस में आई कमी का 5 प्रतिशत|
ATM Charges: एक महीने के पहले 5 Transactions होंगे| उसके बाद अगले हर Financial Transaction पर Rs. 20 और Non-Financial Transaction पर Rs. 8.50
ICICI All Saving Accounts
अब बात करे Saving Account की तो आप इसमें 6 तरह के खाते खोल सकते है –
- Regular Savings Account
- Silver Savings Account
- Advantage Woman Savings Account
- Senior Citizens Savings Account
- Gold Privilege Account
- Titanium Privilege Account
यह भी पढ़े
Jankalyan Portal Rajasthan | Jankalyan.rajasthan.gov.in रजिस्ट्रेशन व लॉगिन प्रक्रिया
Dhara App Download | धरा एप्प से निकाले खेत की जमाबन्दी, नकल , खाता खतौनी
How to Open ICICI Zero balance account opening online
ICICI Online Zero Balance Account या Regular Saving Account खोलने के लिए नीचे दिए Simple Steps को Follow करे
- सबसे पहले आपको icici bank की site पर जाना होगा,
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल न. डालना होगा जो आधार कार्ड से लिंक हो, और email id साथ में Pan Card नंबर भी भरना होगा, और कंटिन्यू कर देना हैं, कॉन्टिनो करने के बाद आपका PAN वेरीफाई हो जायेगा आपके नो. पर एक OTP आएगा जिसे बहरने के बाद आपका नंबर भी वेरीफाई हो जायेगा।
- अगले पेज में आपको अपनी Personal Details भरनी पड़ेगी, जैसे (नाम, पता, आप क्या करते हो, आपकी सैलरी कितनी है, इत्यादि)
- अगले स्टेप में आधार वेरीफाई करना होगा OTP के साथ और फिर अगर आप Nominee भी देना चाहते है तो उनकी डिटेल भी भर सकते है, उसके बाद कन्टीन्यूए कर देना हैं।
- कंटिन्यू करने के बाद आपको अपनी डिटेल्स verify कर लेनी है,
- उसके बाद आप Video KYC के स्टेप स्टेप पे चले जायेंगे, जहाँ अब अपने खाता को बिना कोई अवरोध के चलाने के लिए kyc करना होता है। इसके लिए वीडियो केवाईसी ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे। इसमें आपको अपना पैन कार्ड दिखाना होगा और एक प्लैन सफ़ेद पेज पर आपको सिग्नेचर करके दिखाने होंगे। इस तरह आपकी फुल केवाईसी ऑनलाइन ही कंप्लीट हो जाएंगे और फिर आपको अपने ब्रांच जाने की भी कोई जरुरत नहीं।
- और फिर आपका आईसीआईसीआई बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन खुल जायेगा।
निष्कर्ष
आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले, इसकी पूरी जानकारी हमने यहाँ स्टेप by स्टेप बताया है। अब आप घर बैठे आधार वेरिफिकेशन के द्वारा zero balance account open कर सकेंगे। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे। मिलते है बैंकिंग सम्बंधित एक नई जानकारी के साथ। धन्यवाद !