राजस्थान सरकारी पोर्टलLatest Notification

Rajasthan Digital Sakhi New Portal 2023 | फ्री मोबाइल की जानकरी के लिए नया डिजिटल सखी पोर्टल जारी

Rajasthan Digital Sakhi New Portal 2023 | फ्री मोबाइल की जानकरी के लिए नया डिजिटल सखी पोर्टल जारी | free mobile new portal Digital sakhi | free mobile new update digital sakhi | free mobile yojna portal name | rajasthan digital sakhi portal  kya hai | फ्री मोबाइल चलाना सीखते है | digital sakhi website | 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

 

Rajasthan Digital Sakhi New Portal:  नमस्कार राजस्थान की जनता को ,आप सभी का  सवागत हैं आज आपका अपना हिंदी ब्लॉग जन कल्याण पोर्टल में | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किया गया  Digital Sakhi Portal Rajasthan के बारे में । राजस्थान फ्री मोबाइल न्यू पोर्टल लांच हुवा है जिसमे राजस्थान की माताओं बहनों को फ्री मोबाइल मिलने से लेकर चलाने तक कि जानकारी मिलेगी।

राजस्थान के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आई सामने अब राजस्थान की महिलाओं को फ़ोन चलाने में कोई दिकत ना हो इसके लिए सरकार ने Digital Sakhi new portal launch किया है । जहाँ से राजस्थान की माताये ओर बहने आसानी से फ़ोन चलाना सिख सकती है। आज हम फ्री मोबाइल न्यू पोर्टल डिजिटल सखी के बारे में विस्तार से जानेंगे। Digital Sakhi portal kya है | digital सखी पोर्टल के उद्देश्य | digital sakhi portal के लाभ साथ ही राजस्थान डिजिटल सखी पोर्टल की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में।

डिजिटल सखी पोर्टल क्या है?

राजस्थान की महिलाओं के जीवन स्तर को बढ़ाने हेतु राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) की तरफ से अथक प्रयास किए जा रहे हैं। राजस्थान सरकार ने महिलाओं को डिजिटल करने के लिए  “डिजिटल – सखी योजना”(Rajasthan Digital-Sakhi yojana) की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को डिजिटल साक्षर करने हेतु Digital Sakhi Portal लॉन्च किया गया है। राजस्थान डिजिटल सखी पोर्टल Rajasthan digital Sakhi Portal के माध्यम से घर बैठे डिजिटल साक्षर बन सकती है। जिस से राजस्थान की माताये घर के कॉम तक सीमित ना रहा कर ऑनलाइन डिजिटल वर्क भी कर सकेगी।

Rajasthan  Digital sakhi  Portal Overviews

पोर्टल का नाम Rajasthan Digital Sakhi portal 
इनके द्वारा शुरू की गयी राजस्थान सरकार  के द्वारा
किस कार्य के लिए शुरू हुआ महिलाओं को डिजीटल जानकारी देने हेतु
लाभार्थी राज्य की महिलाये
उद्देश्य रोजगार प्रदान करना ,फ्री मोबाइल चलाने की जानकारी देना

 

फ्री मोबाइल न्यू पोर्टल डिजिटल सखी के उद्देश्य

Rajasthan Digital Sakhi Portal  राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई महिला साक्षरता मुहिम के दौरान डिजिटल प्लेटफॉर्म पोर्टल (Rajasthan Digital Sakhi portal ) के माध्यम से महिलाओं को शिक्षित करने का प्रण लिया गया है। पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को घर बैठे डिजिटल माध्यम से शिक्षित करना है। ताकि महिला सशक्तिकरण को बल मिल सके।

बजट घोषणा 2022.2023 में मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के लिए एक समर्थन तंत्र के रूप में कार्य करने के लिए डिजिटल सखी अभियान शुरू किया जा रहा है । बजट घोषणा के तहत 1 करोड़ और 35 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला प्रमुखों को तीन साल के इंटरनेट एक्सेस वाले स्मार्टफोन प्राप्त होंगे ।

मुखियाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे स्मार्ट फोन और डिजिटल प्रौद्योगिकियों की क्षमता का उपयोग कर सकें ।

 

Free  Mobile New Update News digital sakhi portal benifits

  • राजस्थान सरकार के द्वारा से Rajasthan Digital Sakhi portal को आरंभ किया गया है।
  • राज्य की महिलाओं को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए राजस्थान ई-सखी योजना के तहत तकरीबन 40000 की ई सखियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
  • ई सखियां घर-घर जाकर राज्य की अन्य महिलाओं को डिजिटल शिक्षा प्रदान करेंगी।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को निशुल्क रूप से डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • महिला सशक्तिकारण में मदद मिलेगी तथा प्रदेश की महिलाओ के ज्ञान में वृद्धि होगी।
  • महिलाओ को राजस्थान सरकार द्वारा दिये जाने वाले फ्री मोबाइल की जानकारी मिल सकेगी। जिस से महिलाओं को मोबाइल कैसे चलाये की दिक्कत दूर होगी।

 

Rajasthan Digital Sakhi Portal के अंतर्गत के पाठ्यक्रम

Rajasthan Digital Sakhi New Portal

  • बुनियादी वॉयस कॉल करना और प्राप्त करना (फीचर फोन / स्मार्टफोन)
  • वीडियो कॉल करना और प्राप्त करना (स्मार्टफोन)
  • टेक्स्ट मैसेज कैसे पढ़ें और भेजें (फीचर फोन / स्मार्टफोन)
  • व्हाट्सएप उपयोग (स्मार्टफोन)
  • इंटरनेट ब्राउजिंग (स्मार्टफोन)
  • यू ट्यूब (स्मार्टफोन) का उपयोग

यह भी पढ़े

Rajhealth portal Registration | Rajhealth.rajasthan.gov.in, राज हेल्थ पोर्टल

Jankalyan Portal Rajasthan | Jankalyan.rajasthan.gov.in रजिस्ट्रेशन व लॉगिन प्रक्रिया

 

 

Digital Sakhi Free mobile kaise use kare pdf

1.बुनियादी वॉयस कॉल करना और प्राप्त करना

2.वीडियो कॉल करना और प्राप्त करना (स्मार्टफोन)

3.टेक्स्ट मैसेज कैसे पढ़ें और भेजें (फीचर फोन / स्मार्टफोन)

4.इंटरनेट ब्राउजिंग (स्मार्टफोन)

5.यू ट्यूब (स्मार्टफोन) का उपयोग

Rajasthan Digital Sakhi New Portal कैसे यूज़ करे

डिजिटल सखी पोर्टल का उपयोग करने के लिए हमारे दिए स्टेप को फ्लो करना होगा 

  1. सबसे पहले आप अपने laptop या फोन में गूगल search करें और  “Rajasthan SSO” type करे। फिर sso की official website को open करें।
  2. अब आपको इस वैबसाइट पर login और  का option मिलेगा। यहाँ से आप अपनी sso id ओर password डाल कर लॉगिन हो जाये।
  3. अब आपको serch baar में digital sakhi का ऑप्शन मिलेगा वहां से क्लिक करके आप Rajasthan Digital Sakhi New Portal रेडीरेक्ट हो जायेंगे।
  4. यहाँ आप राजस्थान सरकार के द्वारा फ्री मोबाइल योजना को लेकर दी हुवी पाठ्यक्रम को पढ़ सकते है और डिजिटल सखी की भी जानकारी ले सकते है।

 

Rajasthan Digital Sakhi New Portal helpline number

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद
तीसरी मंजिल, आरएफसी-ब्लॉक, उद्योग भवन सी-स्कीम जयपुर (राजस्थान)
rajeevika@rajasthan.gov.in | +91-141-222772

7 ए, झालाना इंस्टीट्यूशनल एरिया, आरटीओ के पीछे, जयपुर – 302004
info@rkcl.in | www.rkcl.in
RKCL’S HELPLINE NO – 0141-515970

निष्कर्ष

राजस्थान की महिलाओं को समर्पित आज की पोस्ट में हमने विस्तार से राजस्थान की महिलाओं को राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान डिजिटल सखी पोर्टल के बारे में जानकारी दी जिसस राजस्थान की माताएं और बहनों डिजिटल सखी पोर्टल के बारे में जानकारी ले सकें और आसानी से राजस्थान सरकार द्वारा किया जाना वाला पूरी मोबाइल को यूज कर सकें उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आप सभी को पसंद आई होगी और आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक और कमेंट करेंगे।

Digital Sakhi Portal Rajasthan importants links

  Official Website link क्लिक करे
   Join Telegram        जॉइन करें
 Join Whatapps         Click Here

 

Rajasthan Digital Sakhi Portal FAQ

डिजिटल सखी पोर्टल क्या है?

डिजिटल सेवा योजना के लिए एक समर्थन तंत्र के रूप में कार्य करने के लिए डिजिटल सखी अभियान शुरू किया जा रहा है । अभियान का उद्देश्य राज्य की महिला मुखियाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे स्मार्ट फोन और डिजिटल प्रौद्योगिकियों की क्षमता का उपयोग कर सकें ।

Digital Sakhi Website Name

https://digitalsakhi.rajasthan.gov.in/ है  ।

Digital Sakhi portal के लाभ

  • राजस्थान सरकार के द्वारा से Rajasthan Digital Sakhi portal को आरंभ किया गया है।
  • राज्य की महिलाओं को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए राजस्थान डिजिटल सखी पोर्टल को लांच किया गया हैं।
  • राजस्थान की महिलाओं को मोबाइल कैसे यूज़ करे कि पूरी जानकारी मिलेगी
  • मोबाइल वितरण कहा कहा होगा कि पूरी जानकारी भी इस पोर्टल से मिलेगी।

 

अन्य को शेयर करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button