Nsdl payment bank bc registration | NSDL पेमेंट बैंक का CSP कैसे ले जाने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Nsdl payment bank bc registration : 
नमस्कार दोस्तों , स्वागत हैं आज आपका अपना हिंदी ब्लॉग  में | आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से बात करूँगा Nsdl payment bank bc कैसे ले के बारे में |

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Nsdl payment bank bc registration apply कैसे करे साथ ही Nsdl payment bank csp kaise le के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे में जिस से आप लाभ प्राप्त कर सके।

NSDL Payment Bank CSP खोलकर अगर आप भी घर बैठे 10 से ₹15000 की कमाई करना चाहते हैं आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं | कि आप NSDL Payment Bank CSP या एनएसडीएल मिनी ब्रांच कैसे खोल सकते हैं | आजकल लोग एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक की छोटी शाखा खोलकर घर बैठे 10 से ₹15000 की कमाई कर रहे हैं |

What is Nsdl payment bank | एनएसडीएल पेमेंट बैंक क्या है?

यह एक पेमेंट बैंक है जो की सभी रेगुलर बैंको से अलग होता है। यह बैंक कम रकम वाले कस्टमर को काफी अच्छी सर्विस प्रदान करता है। यह एक प्रकार का बैंक है जो किसान वर्ग और गरिब वर्ग के लोगो को लोन प्रदान करता है इस बैंक से कम अमाउंट मे लोन लेना काफी आसान है। यह एक फिनटेक कम्पनी है जो कई फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रदान करती है। यह कम्पनी ज्यादातर अपने पेमेंट और डिजिटल के तरफ बढा रही है।

Nsdl payment bank bc registration overviews

आर्टिकल का नामNSDL Payment Bank BC Registration
सेवा का नामNSDL CSP Registration 2024
बैंक का नामNSDL Payment Bank
लाभNSDL Payment Bank Grahak Seva Kendra खोलकर आसान से रोजगार शुरू कर सकते हैं

NSDL Payment Bank CSP के उद्देश्य?

आपको बता दें कि NSDL Payment Bank CSP भारत के सभी छोटे-छोटे इलाकों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए शुरू की गई है जिससे ग्राहकों को डिजिटली खाते खोलकर उनको बैंकिंग सेवाएं आसानी से मिल सके पेमेंट बैंक के सभी काम डिजिटल रूप से होते हैं | यहां पर आप डिजिटल रूप से सभी प्रकार के लेनदेन कर सकते हैं और यहां पर सारा काम डिजिटल रूप से होता है तो इससे लाभार्थी डिजिटल रूप से बैंकिंग सेवाओं

NSDL Payment Bank CSP Registration

दोस्तों जैसा की आप जानते है कि NSDL payment bank एक मिनी बैंक है जो छोटे स्तर पर काम करती है यहाँ पर आपको एक बढ़िया सर्विस  मिलेगा।  जैसे कि  तत्काल एटीएम कार्ड जारी करना और यदि आप किसी और को भी अकाउंट ओपन करना चाहते है तो आसानी से खोल सकते है।  दोस्तों हम सबको पता है की बैंक में अकाउंट खोलने में कितनी कठिनाई का सामना करना पडता है।  लेकिन यहाँ आपको सब कुछ हतो हाथ मिल जाएगा। जबकि बैंक कभी भी आपको हतो हाथ एटीएम नहीं दे सकती है।  लेकिन यहां भी आपको तुरंत एटीएम कार्ड जनरेट करने की सुविधा दी जाती  है। 

ग्राहक भी अपने मोबाइल में एटीएम कार्ड को डिजिटल रूप से देखने को मिलता है।   मान लीजिए आप इस एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में स्वाइप नहीं कर सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय आप इसको अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं?

NSDL Payment Bank CSP Apply 

दोस्तों जैसा की आप  जानते है कि  NSDL Payment Bank को Banking का दर्जा मिल गया है, यह अब Payments Bank के रूप में काम करता है जैसा कि आप जानते हैं Airtel Payment Bank, Paytm Payment Bank काम करती है, उसी तर्ज पर अब NSDL Payment Bank भी काम कर रहा है।  तो आप एनएसडीएल पेमेंट बैंक यानी एनएसडीएल पेमेंट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र की एक मिनी शाखा शुरू करके अपने ग्राहकों को बैंकिंग संबंधी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं और इस पर आपको एनएसडीएल पेमेंट बैंक द्वारा अच्छा कमीशन दिया जाता है।

यह भी पढ़े

Jan Aadhar Card Rajasthan 2024 Check Online Status – Download Link [जन आधार कार्ड]

Jankalyan Portal Rajasthan | Jankalyan.rajasthan.gov.in रजिस्ट्रेशन व लॉगिन प्रक्रिया

NSDL Payment Bank  online apply Eligibility

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिये पात्रता होती है जिसे पूरा करने के बाद ही आप NSDL Payment Banking ले सकते है। NSDL Payment Banking CSP Kya Hai

  • ग्राहक सेवा केंद्र बैंक खोलने वाला व्यक्ति उसी जगह का निवासी होना चाहीये जहॉ वह ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहता है ।
  • आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिये ।
  • आवेदनकर्ता कम से कम 10th और 12th पास होना चाहिये और साथ मे उसके पास कम्प्युटर का कोई सा भी एक सर्टिफिकेट होना चाहिये जिससे यह पता चले की उस व्यक्ति को कम्प्युटर चलाना आता है ।
  • कियोस्क बैंक या (CSP) Customer service Point के लिये लिये कोई भी आवेदन कर सकता है लेकीन इसके लिये रिटायर्ड कर्मचारी या सेना से रिटायर्ड किसी सैनिक को ज्यादा महत्व दी जाती है और उन्हे काफी आसानी से CSP मिल जाता है।
  • उसके बाद Kiosk Bank  या ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको कम से कम 100 से 150 वर्ग फुट जगह की जरूरत होती है।

एनएसडीएल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र योग्यता 

दोस्तों जैसा की आप जानते है कि NSDL Payment Bank Customer Service Center के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपकी योग्यता  आवश्यक है यदि आप उस योग्यता  श्रेणी में हैं तो ही आप NSDL Payment Bank Customer Service Center प्राप्त कर पाएंगे।

  • NSDL बैंक एजेंट बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  • जिस स्थान पर आप एनएसडीएल पेमेंट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं उसके लिए कम से कम 10 साल का एग्रीमेंट होना चाहिए।
  • या अगर आप उस जगह के मालिक है तो आपको NSDL Payment Bank का Customer service center बहुत ही आसानी से मिल सकता है।
  • अगर आप एनएसडीएल पेमेंट बैंक का कस्टमर केयर सेंटर लेना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है।

 

NSDL Payment  Bank CSP Kaise le के लिए डाक्यूमेंट्स?

अगर आप NSDL Payment Bank CSP खोलना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए

  • आधार कार्ड ( Aadhar Card )
  • पैन कार्ड ( Copy Of Pan Card)
  • बैंक पासबुक ( Bank Passbook )
  • आवेदक का नाम
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • Nominee Name
  • Nominee Relation
  • Nominee Date Of Birth
  • Pin Code
  • State

NSDL पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के लिए आवश्यक डिवाइस

NSDL Payment Bank CSP लेने और संचालन के लिए इन डिवाइस का होना जरूरी है।

  • मोबाइल फ़ोन
  • फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस
  • लैपटॉप या कंप्यूटर (Windows OS)
  • सिम कार्ड
  • स्कैनर डिवाइस
  • वेब कैमरा (Web Cam)
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • इन्वर्टर या कोई और पावर बैकअप माध्यम

Nsdl payment bank bc registration service list

ग्राहक सेवा केंद्र पर कई सारे बैंकिंग सम्बंधित सेवाये दि जाती है जिससे ग्राहको को बेहतर सुविधा मिल सके। हमने निचे बताया है की ग्राहक सेवा केंद्र पर आपको कौन-कौन सी सेवाये प्रदान की जाती है। NSDL Payment Bank CSP in Hindi

  • नगद निकासी
  • नगद जमा
  • खाता खोलना
  • मिनी स्टेटमेंट
  • मनी ट्रांसफर
  • अंतराष्ट्रिय मनी ट्रांसफर
  • बैलेंस पुछताछ
  • आधार सक्षम भुगतान प्रणाली
  • प्वाइंट ऑफ सेल पर नगद
  • बिल भुगतान
  • मोबाइल/ डीश रिचार्ज
  • यात्रा बुकिंग( एयर/रेल/होटल)

NSDL Payment Bank CSP के लिये आवेदन कैसे करे

NSDL Payment Bank CSP Apply: अगर आप NSDL Payment Bank CSP के लिये ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसका प्रोसेस बहुत ही आसान है। हमने निचे इसकी पूरी प्रक्रिया विस्तार मे बताई है आप उसे पढ कर बहुत ही आसानी से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

 

How to apply Nsdl payment bank bc registration online

एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें:- अगर आप एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी लेना चाहते हैं तो हमने नीचे बताया है, आप इसे देख कर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको उनके एनएसडीएल पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद  वेबसाइट ओपन करेंगे आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। 
  • उसके बाद होम पेज पर आपको एनएसडीएल पेमेंट बैंक बीसी एजेंट रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद NSDL Payment Bank BC Agent Registration पर क्लिक करने पर आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा।
  • उसके बाद  उस पेज पर आपको रजिस्टर का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
  • Register पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
  • उस फॉर्म को बहुत ही ध्यान से भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट करें।
  • इतना करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और कंपनी जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।

Nsdl payment bank Customer care number

+91 22-42022100

Address

7th floor, D wing, Trade World,
Kamala Mills Compound,
Senapati Bapat Marg,
Lower Parel, Mumbai,
400 013

How to Start NSDL Payment Bank importants links

Official WebsiteHttps://Nsdlbank.Com/
Find Near NSDL PAYMENT BANKClick Here
Join TelegramClick Here

 

Leave a Comment