भंवर सिंह पलाड़ा की नई पार्टी “जन शौर्य पार्टी” के नाम से करवाया रजिस्ट्रेशन

Rajasthan Jan Shaurya Party | जन शौय पार्टी | भंवर सिंह पलाड़ा जन शौय पार्टी | राजस्थान की नई पार्टी का नाम जन शौय पार्टी |
Jan Shaurya Party: भाजपा के पूर्व दिग्गज नेता भंवर सिंह पलाड़ा ने जन शौय पार्टी बनाई है. बताया जा रहा है कि पलाड़ा आगामी चुनाव में पार्टी के कई जगह से उम्मीदवार खड़े करेंगे.
राजस्थान आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक पार्टियां जहां चुनाव की तैयारी में जुट चुकी हैं. वहीं नई राजनीतिक पार्टियों का भी उदय हो रहा है. हाल ही भाजपा के पूर्व दिग्गज नेता भंवर सिंह पलाड़ा ने जन शौर्य पार्टी के नाम से नई पार्टी का पंजीयन करवाया गया है. भाजपा के पूर्व दिग्गज नेता भंवर सिंह पलाड़ा ने नई पार्टी का पंजीयन करवाया है. हालांकि पलाड़ा ने अभी अधिकृत रूप से नई पार्टी से चुनाव लड़ने की घोषणा नहीं की है.
Jan Shaurya Party Rajasthan | जन शौर्य पार्टी
वर्तमान में भंवर सिंह पलाड़ा की पत्नी सुशील कंवर पलाड़ा अजमेर जिला परिषद में निर्दलीय जिला प्रमुख हैं. सुशील कंवर पलाड़ा मसूदा से भाजपा से विधायक भी रह चुकी हैं.।
राजस्थान में राजनीतिक पार्टियों में एक और नाम शुमार हो गया है. भाजपा के पूर्व दिग्गज नेता भंवर सिंह पलाड़ा ने जन शौर्य पार्टी के नाम से रजिस्ट्रेशन करवाया है. विगत 6 महीने से पलाड़ा के नई राजनीतिक पार्टी बनाने की चर्चा चल रही थी, लेकिन अब पलाड़ा ने नई पार्टी का रजिस्ट्रेशन करवाने से चर्चाओं का बाजार और गर्म कर दिया है.