Annapurna Food Packet Start | मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण योजना | Annapurna Food Packet Yojana latest news | free food packet yojna
Annapurna Food Packet Start: राजस्थान वालो के लिए बड़ी ख़बर निकल कर सामने आ रही हे, राजस्थान सरकार फ्री फूड पैकेट का इंतज़ार कर रहे लाभार्थियों का अगले महीने से फ्री फूड पैकेट देने की बात कही है। राज्य सरकार अगस्त महीने से फूड पैकेट का वितरण शुरू कर देगी। 15 अगस्त से इसकी शुरुआत होगी।
Annapurna Food Packet Yojana Start
राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी ‘अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’ 15 अगस्त से लागू की जाएगी जिसमें लाभार्थी परिवारों को निशुल्क फूड पैकेट मिलेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन सरकारों की जिम्मेदारी और जनता का अधिकार है.
वे मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित राज्य स्तरीय लाभार्थी संवाद में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे.
यह वितरण राशन डीलरों के माध्यम से किया जाएगा। जिले में 3 लाख से ज्यादा परिवार इस योजना में लंभावित होंगे।
Rajasthan Annapurna Food Packet Yojana
राशन किट में सरसों तेल, चीनी, नमक, मसाले शामिल होंगे। एक किट पर 367 रुपए खर्च आएगा, जो राज्य सरकार वहन करेगी। ढाई लाख से अधिक लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
महंगाई राहत शिविरों में अब तक करीब 2 लाख 88 हजार 972 परिवारों ने मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण योजना में पंजीकरण कराया। राहत कैंप अब जिला मुख्यालय व उपखंड मुख्यालय पर चल रहे हैं, लेकिन जिले का लक्ष्य 3 लाख 21 हजार 436 का है। एक परिवार को एक किट मिलेगी। कीमत 367 रुपए होगी।
Free food packet me kya milega
- ये मिलेगा किट में
- दाल : 1 किलो
- चीनी : 1 किलो
- नमक : 1 किलो
- खाद्य तेल : सोयाबीन एक लीटर
- मसालेः हल्दी 50 ग्राम, मिर्च व धनिया 100-100 ग्राम मिलेगा
फ्री फूड पैकेट योजना 15 अगस्त से शुरुआत होगी
जिला रसद विभाग के अधिकारियों के अनुसार 15 अगस्त से इसकी शुरुआत होगी। राशन किट वितरण में जिले में 3.21 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। एक किट पर 367 रुपए तथा जिले के लिए 11 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च होंगे।
Rajasthan Free Food Packet Scheme List में अपना नाम कैसे चेक करें
राजस्थान सरकार द्वारा बजट 2023-24 में mukhymantri nishulk annpurna food packet Yojana को प्रारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से गरीबों को निशुल्क राशन किट दिया जाएगा।
दोस्तों राजस्थान अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के अंतर्गत आपको निशुल्क फूड पैकेट मिलेंगे या नहीं यह चेक करने के लिए आप नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करें जिससे आप आसानी से लिस्ट चेक कर सकते हैं प्रत्येक गांव की लिस्ट आप इस प्रोसेस के माध्यम से चेक कर सकते हैं और अपना नाम भी उस लिस्ट में चेक कर सकते हैं
- सबसे पहले नीचे उपलब्ध करवाए लिंक पर क्लिक करें
- अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो ग्रामीण अन्यथा शहरी क्षेत्र शहरी का ऑप्शन सेलेक्ट करें
- अपना जिला और पंचायत समिति सेलेक्ट करें
- आपने जो पंचायत समिति सेलेक्ट की है उसमें आने वाले सभी गांव की लिस्ट आ जाएगी जिसमें अपने गांव के नाम के आगे लिखे अधिक जानकारी के ऑप्शन पर क्लिक करें
- आपके गांव के सभी Nfsa एनएफएसए परिवारों की लिस्ट आ जाएगी
- इस लिस्ट में आप भी अपना नाम चेक कर सकते हैं अगर आपका नाम इस लिस्ट में दिया है तो आपको भी मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेट योजना के अंतर्गत चीनी, तेल, नमक, मिर्च मसाले का फूड पैकेट निशुल्क मिलेगा
- दोस्तों इस तरह आसानी से आप मुख्यमंत्री निशुल्क फूड पैकेट योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं