Rajasthan Gramin Olympic khel Correction | ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक खेलों में फार्म में सुधर कैसे करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan Gramin Olympic khel Correction | ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक खेलों में फार्म में सुधर कैसे करे | Gramin Olympic khel Registration correction | ग्रामीण से शहरी में फार्म कैसे सुधारे | शहरी से ग्रामीण में कैसे अपडेट करे | Rajiv Gandhi gramin Olympic khel Registration  correction 2023 | राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 रजिस्ट्रेशन पोर्टल पंजीकरण सुधार | gramin olympic khel mein form galat ho jaye to kya kare | 

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान 2023 : राजस्थान के सभी युवा और बुजुर्ग गण को जानकर खुशी होगी कि राजस्थान सरकार राजस्थान सरकार प्रदेश में एक बार फिर से राजीव गांधी ग्रामीण  खेलों के साथ शहरी ओलंपिक खेलों का की शुरुवात कर रही है।  ग्रामीण ओलंपिक की सफलता और खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए अब ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का एक साथ आयोजन होगा।

Rajiv Gandhi Rural Olympic khel 2023 online  apply के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है। जिसमे अभी 25 जुलाई तक पंजीकृत करवा सकतें हे। अगर आपने रजिस्ट्रेशन करवा लिया और वो गलत हो गया है तो उसमे सुधार कैसे करे इसकी जानकारी निचे दी हुई ही ध्यान से पढ़े और पसंद आए तो अन्य लोगों को भी शेयर जरूर करें।

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 

राजस्थान  सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ही सराहनीय निर्णय लिया है। Rajiv Gandhi gramin Olympic games 2023 में राज्य के जो भी युवक एवं युवतियां भाग लेना चाहती हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है। Rajiv Gandhi Rural Olympic games 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ज शुरू हो गयी है। खेलों का शुभारंभ 10 जुलाई से होने वाला  था जो बरसात के कारण आगे स्थगित स्थगित कर दिया गया हे।

 

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 का आयोजन अब 5 अगस्त  2023 से शुरू हो होगा है।  पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलो का आयोजन किया गया है।

Rajiv Gandhi Rural Olympics Games Correction Rajasthan overviews

कार्यक्रम का नामRajiv Gandhi Gramin Olympic games correction 2023
शुरू किया गयामुख्यमंत्री अशो गहलोत जी के द्वारा
आरंभ तिथि05 अगस्त सन् 2023
उद्देश्यराज्य के ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना
लाभार्थीराज्य के ग्रामीण इलाकों के नागरिक
निर्धारित आयु सीमासभी आयु वर्ग के नागरिक
Join TelegramRajasthan Update
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन एवं ऑफलाइन

 

Rajiv Gandhi Gramin Olympic khel New Update 

राजस्थान वालों के लिए बड़ी खबर आई है , राजस्थान सरकार ने खेलो में इतनी ग्रामीण और शहरी लोगों की  दिलचस्पी देखते हुवे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 25 जुलाई कर दी हे।

अब आप सभी 25 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

खेलेगा राजस्थान, जीतेगा राजस्थान’ एवं ‘हिट राजस्थान, फिट राजस्थान’ जैसे नारे खेलों को लेकर दिए गए पूरे राजस्थान मे गूँजे ।

यह भी पढ़े

Jan Samman Portal | @jansamman.rajasthan.gov.in, जन सम्मान पोर्टल राजस्थान

Jan Aadhar Card Rajasthan 2023 Check Online Status – Download Link [जन आधार कार्ड]

 

Rajiv Gandhi Rural Olympic games 2023 में शामिल खेल प्रतियोगिताएं

Rajiv Gandhi gramin Olympic games 2023 Rajasthan के तहत राज्य के सभी वर्ग के नागरिक खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। खेल प्रतियोगिता के प्रकार 7 हैं जो निम्नलिखित है।

  • कबड्डी ( बालक एवं बालिका वर्ग )
  • टेनिस बॉल क्रिकेट ( बालक एवं बालिका वर्ग )
  • खो-खो ( बालिका वर्ग )
  • वालीबॉल ( बालक एवं बालिका वर्ग )
  • एथलेटिक्स ( 100 मीटर, 200 मीटर, एवं 400 मीटर )
  • फुटबॉल ( बालक एवं बालिका वर्ग )
  • बॉस्केट बॉल ( बालक एवं बालिका वर्ग )

Rajiv Gandhi Gramin Olympics Games Rajasthan documents 

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

राजीव गांधी ओलम्पिक खेल में फार्म में सुधार कैसे करें?

राजस्थान राजीव गांधी ओलंपिक खेल 2023 के तहत सुधार करने की प्रक्रिया इस प्रकार है

  • सबसे पहले‌ इच्छुक खिलाड़ी को राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहां आपको एडिट प्लेयर का ऑप्शन मिलेगा
  • अब आपको अपने जन आधार की डेटिल डालनी होगी
  • उसके बाद आप अपने फार्म में सुधार कर सकते है।

नोट: आप सभी के लगातार कमेंट और मैसेज आ रहे थे इसलिए आप सभी को बता दू अभी  फार्म एडिट का ऑप्शन आ गया हे जिसका लिंक निचे दिया हुवा है।

Rajiv Gandhi Gramin Olympic Editing Form

आप सभी के बहुत से कमेंट और कॉल लगतार आ रहे थे की सर हमारा फॉर्म ग्रामीण से शहरी में हो गया या शहरी से ग्रामीण में हो गया।

इसके साथ ही टीम गलत बन गई, या नाम गलत भर गया, तो इसके लिए सुधर के लिए अपडेट आ गया हे।

 

साथ ही सरकार ने कंट्रोल रूम नंबर भी जारी कर दिए हे आप किसी भी हेल्प के लिए कॉल कर सकते ह।

Rajasthan Gramin Olympic khel Correction

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल क्या है और खेल कब से शुरू होने वाले जा रहे है। अगर आप भी इस खेल में शामिल होना चाहते है तो हमारे तो आप हमसे जुड़े। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक गेम्स 2023 का सफल क्रियान्वयन करेंगे। राजस्थान के युवक एवं युवतियों से अनुरोध है कि इस खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

 

Rajasthan Gramin Olympic Khel Correction Online apply importants links

Online correction Visit
Join whatappsJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now
HomeVisit

Rajiv Gandhi Gramin Olympics Games Rajasthan FAQ

Rajiv Gandhi gramin Olympic games 2023 क्या है?

 सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक गेम्स 2023 की शुरुआत की जिसमें प्रदेश के बालक एवं बालिका भाग लेकर गौरवान्वित करेंगे।

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान कब से चालू हो रहे है?

सीएम गहलोत का 05 अगस्त 2023 से होगा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन शुरू होगा।

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल की आखिरी तारीख क्या है?

25 जुलाई 2023

 

Leave a Comment