Ration Card Ekyc Rajasthan: खाद्य सुरक्षा ई केवाईसी कैसे करें, यहां से जाने आसान तरीका

Ration Card Ekyc Rajasthan: नमस्कार दोस्तों अगर आप भी राशन कार्ड से फ्री राशन योजना के अंतर्गत राशन प्राप्त कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी अपडेट आ गई हैं सरकार के द्वारा ऐलान किया गया है कि जिसके अंतर्गत खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत राशन प्राप्त करने वालो को Ration Card EKYC करवानी होगी। तभी उन्हें आगे राशन मिल पायेगा। आईए जानते हैं कि आप किस प्रकार Ration Card E Kyc कर सकते है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। किसी भी राशन डीलर के पास में ई-केवाईसी 30 September तक करानी होगी। प्रदेश की सभी उचित मूल्यों की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा के पात्र लाभार्थियों के परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करवाई जाएगी।

खाद्य सुरक्षा योजना ई केवाईसी

हमारे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के द्वारा गरीब एवं अपनी सहायक लोगों के लिए समय-समय पर अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं जिससे गरीब लोगों को लाभ प्रदान किया जाता है यह फ्री राशन योजना भी एक ऐसी ही योजना है जिसके अंतर्गत गरीबी में जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए बिल्कुल फ्री राशन दिया जाता है।

लेकिन बहुत से नागरिक इसका गलत यूज करते है जिस से गरीब परिवार को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल नही पाता है,इसी को देखते हुवे राजस्थान सरकार सभी खाद्य सुरक्षा लाभार्थी परिवार को खाद्य सुरक्षा ईकेवाईसी करवाने को लेकर आदेेश जारी किया है।

राजस्थान सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना पर अच्छी खबर है। इस कार्यक्रम से लाभ पाने वाले राज्य के सभी परिवारों को अब e-KYC करना होगा। यह अपने डेटा को अपडेट करने के समान है। परिवार के प्रत्येक सदस्य को अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक करना होगा, ताकि खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम से मदद मिल सके। इसका अर्थ है कि e-KYC करने के लिए आधार का उपयोग करें।

Ration Card EKyc Rajasthan Online 

  • खाद्य सुरक्षा योजना के तहत फ्री राशन प्राप्त करने वाले परिवार अपने राशन डीलर के पास राशन कार्ड लेकर जाएं।
  • राशन कार्ड के साथ सभी राशन कार्ड सदस्यों के आधार कार्ड, लिंक मोबाइल नंबर और मोबाइल साथ लाएं।
  • राशन डीलर राशन देते समय सदस्य की आधार केवाईसी सरकार के निर्देशानुसार पूर्ण करेगा।
  • सदस्यों का आधार वेरीफिकेशन, आंख वेरिफिकेशन या फिंगरप्रिंट से वेरीफाई करेगा।
    आधार से वेरीफाई करने के बाद केवाईसी अपडेट करेगा और फ्री राशन देगा।
  • राजस्थान सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, आगामी 30 सितम्बर 2024 तक योजना में फ्री राशन केवाईसी अनिवार्य है। अन्यथा योजना से नाम हटा दिया जाएगा।

राजस्थान और अन्य राज्य की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े Yes/No

2 thoughts on “Ration Card Ekyc Rajasthan: खाद्य सुरक्षा ई केवाईसी कैसे करें, यहां से जाने आसान तरीका”

  1. G55betapp – downloaded the app and it’s surprisingly smooth! Makes placing bets on the go super easy. Could use some more promotions aimed at app users, though! Peep it: g55betapp

  2. Been looking for a reliable betting site, stumbled upon bet188365. Seems like a decent option with a good range of sports. Might be worth checking out if you’re looking to place some bets. bet188365

Leave a Comment